लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं. योगी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन में मंत्री राजभर की एक भी ना सुनने और उनके किसी भी करीबी को आयोग में जगह देने से नाराज राजभर ने पिछड़ा वर्ग विभाग से इस्तीफा देने के लिए पत्र लिख डाला. सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय भी उन्होंने मांग लिया है. मुख्यमंत्री के केरल दौरे पर होने के चलते अभी उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है.
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि वह सिर्फ देखने के मंत्री नहीं है. जब उनके पास कोई अधिकार नहीं है, तो वह पिछड़ा वर्ग विभाग अपने पास क्यों रखें. ऐसे में उन्होंने यह विभाग मुख्यमंत्री को वापस करने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने इस्तीफा भी लिख डाला है. क्योंकि पिछड़ा वर्ग आयोग में उनके किसी भी करीबी व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की गई है. मुख्यमंत्री को अपनी मनमर्जी करनी है. विभाग के मंत्री के नाते मेरी नहीं सुनी तो वह किस लिए इस विभाग के मंत्री रहे.