उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एटा के नर्सिंग होम में होता था मरीजों के साथ खिलवाड़, अधिकारियों ने किया सील

एटा के नर्सिंग होम में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी और अन्य स्टाफ मौके से भाग गए, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया. साथ ही सीलिंग की कार्रवाई भी कर दी.

नर्सिंग होम

By

Published : Apr 2, 2019, 9:57 PM IST

एटा: हाजीपुरा स्थित अंजना नर्सिंग होम में लगातार मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से भी की गई थी. शिकायतकर्ता का आरोप था कि यहां गलत तरीके से गर्भपात भी कराया जाता है. इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने अंजना नर्सिंग होम पर छापा मारा.

नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द.


एटा के अंजना नर्सिंग होम की बीते काफी दिनों से शिकायत आ रही थी. इसकी पड़ताल करने एसडीएम शिव सिंह एटा पहुंचे. खाद्यान्न अधिकारी प्रज्ञा सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.एन गुप्ता को देखकर नर्सिंग होम में मौजूद कर्मचारी और अन्य स्टाफ वहां से नदारद हो गए. इतना ही नहीं मरीज भी अधिकारियों को देखकर धीरे-धीरे चलते बने.


स्वास्थ्य महकमे में जिला प्रशासन के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे उस समय भी नर्सिंग होम में किसी महिला मरीज की सर्जरी की जा रही थी. अधिकारियों ने पूरे नर्सिंग होम की पड़ताल की तो वहां पर ढेरों अनियमितताएं पाई गई. इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने पूरे नर्सिंग होम को सील कर दिया.


डिप्टी सीएमओ डॉ. आर एन गुप्ता के मुताबिक नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन डॉ. वेद प्रकाश वर्मा के नाम पर है, लेकिन टीम ने जब यहां पर जांच की तो मौके पर डॉ. वेद प्रकाश वर्मा नहीं मिले. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में किसी व्यक्ति द्वारा कुछ काम किया जा रहा था, लेकिन वह भी भागने में कामयाब रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम में घोर अनियमितता मिली है. साथ ही यहां पर कुछ ऐसे उपकरण मिले हैं, जिससे गर्भपात कराया जाता रहा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details