अलीगढ़: जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड-19 की चैन को तोड़ने के लिए एलईडी वैन का सहारा लिया है. यह वैन शहर और देहात में जाकर लोगों को जागरूक करेगी. शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन हालातों को काबू करने के लिए एलईडी वैन के जरिए प्रचार-प्रसार का फैसला लिया गया है.
अलीगढ़: LED वैन के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव के बताए जाएंगे उपाय - administration took help of led van
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना के रोकथाम के लिए प्रशासन ने एलईडी वैन का सहारा लिया है. यह वैन शहर और गांव में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेगी.
सोमवार को कलेक्ट्रेट में एलईडी वैन को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि एलईडी प्रचार वाहन जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के विशेषज्ञों की ओर से बताए गए उपाय के बारे में जागरूकता फैलाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामले को संज्ञान में लिया है.
इससे जनपदवासियों को बचाने के उपायों के प्रति जागरूकता लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एलईडी वैन को भेजा गया है. उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि एलईडी वैन के माध्यम से बताए जा रहे सुरक्षा उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इससे वे खुद को सुरक्षित रखते हुए आसपास के लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रख सकेंगे.
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में इस समय देश भर के कर्मवीर जी जान से जुटे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.