उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली : त्रिकोणीय प्रेम संबंध में प्रेमी के दोस्त की हत्या, प्रेमिका सहित दो गिरफ्तार - घटना को अंजाम

जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की असली वजह त्रिकोणीय प्रेम संबंध को माना जा रहा है.

हत्यारोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2019, 3:20 AM IST

चंदौली: शहाबगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. घटना का खुलासा करते हुए स्वाट टीम और शहाबगंज पुलिस ने शबाना और उसके दूसरे प्रेमी परवेज समेत शमशेर को आकाश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

त्रिकोणीय प्रेम संबंध में प्रेमी की हत्या.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार अप्रैल को शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनोंल गांव में हुई हत्या के खुलासे के लिए शहाबगंज पुलिस के साथ स्वाट टीम को तफ्तीश में लगाया गया था. घटना की जांच के दौरान पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग की ओर मुड़ता दिखाई दिया. पुलिस ने घटना की रात मृतक के साथ रहे उसके दोस्त असलम को उठा लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ और सर्विलांस की मदद से शबाना नामक एक युवती का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने जब शबाना से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया.

शबाना के अनुसार उसका संबंध रामनगर थाना क्षेत्र के असलम से था, बाद में उसे गांव के ही परवेज से प्रेम हो गया. पहले प्रेमी से संबंध तोड़ने के लिए अपने प्रेमी परवेज के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. रात के अंधेरे में परवेज और उसके दोस्त शमशेर ने आकाश को असलम समझकर उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गईं. पुलिस ने आकाश की हत्या के आरोप में शबाना समेत परवेज और शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details