उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विधायक ने सड़कों का किया शिलान्यास, सफाई कर्मियों का बढ़ाया हौसला - गोरखपुर सड़कों का किया शिलान्यास

गोरखपुर में बीजेपी विधायक संगीता यादव ने चार सड़कों का शिलान्यास किया. साथ ही सैनिटाइजर के काम का भी जायजा लिया. उन्होंने नदुआज्ञानपार गांव में निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर हौसला बढ़ाया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 22, 2021, 7:18 PM IST

गोरखपुर:जिले की चौरी-चौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव ने कोरोना आपदा के बीच क्षेत्र में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. शनिवार को विधायक संगीता यादव ने ब्रह्मपुर ब्लॉक के नदुआज्ञानपार गांव में निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर हौसला बढ़ाया.

यह भी पढ़ें:परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, एक माह में निगल गया तीन जिंदगियां


चार सड़कों का हुआ शिलान्यास

चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक में नई बाजार-बोहाबार मार्ग पर स्थित नदुआज्ञानपार गांव को जोड़ने वाली चार सड़कों हरिजन बस्ती (2.200) किमी., सतई टोला (0..500) किमी., सड़क पूर्वी टोला (2.250) किमी. और एक अन्य सड़क का शिलान्यास किया गया. साथ ही विधायक ने इस गांव के लोगों से अपील किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. वहीं रास्ते में मास्क की जगह गमछा लगाने वालों को मास्क का विरतण किया गया.

सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

विधायक ने कई गांवों में हो रही सैनिटाइजर की व्यवस्था का जायजा लिया. नदुआज्ञानपार गांव में सैनिटाइजर कर रहे लोगों को विधायक संगीता यादव ने मिष्ठान और फूलों की माला से सम्मानित किया. उन्होंने आसपास के लोगों से अपील की कि सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया जाए. इस मौके पर विधायक ने कहा कि सभी को सड़क, पानी और बिजली के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलें. उन्होंने नदुआज्ञान पार की चार सड़कों का उद्घाटन किया. कोरोना से निपटने के लिए निगरानी समिति की टीम लगातार काम कर रही है. सभी गांवों में सैनिटाइजर कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details