बांदा: तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के चंदौखी डेरा में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पीआरबी टीम पर पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में बांदा ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक विक्षिप्त युवक के पत्थरबाजी की सूचना डायल 112 पर उसके भाई ने दी थी, जिस पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंची थी.
दरअसल, मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के चंदौखी डेरा का है. यहां मंगलवार को तेज सिंह नाम के एक युवक ने डायल 112 पर अपने भाई के द्वारा पत्थरबाजी करने की शिकायत की थी, जिस पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंची थी. पीआरबी टीम को देखकर तेज सिंह के मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई संतराम ने पीआरबी टीम पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें हेड कांस्टेबल देव नारायण तिवारी और कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गए.