मथुरा: जिले की लोकसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है और छठे राउंड की वोटिंग खत्म हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 70 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गठबंधन आरएलडी प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक चल रहे हैं. वहीं वोटिंग को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने हेमा मालिनी से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी लहर 2014 में थी, लेकिन अब 2019 में पीएम मोदी की सुनामी चल रही है.
मैंने जो जिले में काम किए, उसका जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है : हेमा मालिनी - लोकसभा चुनाव मतगणना 2019
जिले की लोकसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. वहीं मतगणना को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही बनेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने की ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत
- बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे मालूम हुआ कि मैं जीत की ओर आगे बढ़ रही हूं.
- मैं गठबंधन प्रत्याशी से 70 हजार वोटों से आगे चल रही हूं.
- मैंने जो जनपद में काम किए हैं, उसका मुझे जनता ने आशीर्वाद दिया है.
- मोदी लहर 2014 में थी, लेकिन अब 2019 में पीएम मोदी की सुनामी चल रही है.
- केंद्र में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही बनेंगे.
- विपक्ष पहले ही अपनी हार मान चुका है हमें खुशी है कि चारों तरफ हमारे प्रत्याशी जीत रहे हैं.