उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: मास्टर ट्रेनर परिषदीय स्कूल के बच्चों का सुधारेंगे शिक्षा स्तर - प्राथमिक विद्यालय

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधारने के लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. यह शिक्षक ट्रेनिंग के बाद अपने विद्यालय के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधारेंगे.

ट्रेनिंग के माध्यमास्टर ट्रेनिंगम से परिषदीय बच्चों की शिक्षा स्तर में किया जाएगा सुधार

By

Published : Mar 16, 2019, 10:29 AM IST

सोनभद्र :प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधारने के लिए लगभग 300 प्राथमिक विद्यालयों में से प्रत्येक विद्यालय के 2 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनिंग करवाई जा चुकी है. यह शिक्षक अपने प्राथमिक स्कूल के बच्चों को उनकी शिक्षा स्तर को जानने की कोशिश कर रहे हैं और जो कमजोर हैं उनका ज्ञान बढ़ा रहे हैं.

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दी जा रहीट्रेनिंग.

जनपद में लगभग 36 हजार के आसपास बच्चे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा लेते हैं. इनके शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग मास्टर ट्रेनर के माध्यम से बच्चों के शिक्षा के स्तर की जानकारी लेंगे. इसके बाद क्लास के अनुसार संपूर्ण पाठ्यक्रम की जानकारी देंगे और पढ़ने में उनकी मदद करेंगे. वहीं इसके बाद सारे विद्यालयों की ग्रेडिंग होगी और जो भी विद्यालय जिले में अच्छी ग्रेडिंग पाएंगे उनके ट्रेनरों और विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details