उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोण्डा: युवक को जिंदा जलाया, हालत गंभीर - crime in gonda

जिले में मामूली सी कहासुनी पर कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवक को जिंदा जला दिया गया. युवक को जलता देख आस-पास मौजूद लोग उसे बचाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया

युवक को जिंदा जलाया

By

Published : May 15, 2019, 9:49 AM IST

गोण्डा:मंगलवार रात गोण्डा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरहंसा में एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.

गंभीर अवस्था में युवक लखनऊ रेफर.
  • कोतवाली देहात क्षेत्र के मुगलजोत निवासी विष्णु कुमार जमुनियाबाग अपने पिता रामदीन को लेने गया था.
  • वहीं गोंडा-फैजाबाद रोड पर किनारे लगे नल पर वह पानी पीने लगा.
  • तभी पहले से खड़े टैंकर चालक से उनका विवाद हो गया.
  • इसके बाद युवक पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा फूंक दिया.
  • आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.
  • प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

घायल युवक के भाई के अनुसार

  • वह और उसका भाई अपने पिता को लेने गए थे. पिता ने शराब पी रखी थी.
  • उसके बाद वहां झगड़ा हुआ.
  • वहां पर खड़े दो लोगों ने भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

पुलिस का क्या कहना है

  • युवक के बयान पर हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
  • मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
  • युवक की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details