उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ पुस्तक मेला का हुआ आगाज - 2019

लखनऊ पुस्तक मेला में मुख्य आकर्षण पुस्तक विमोचन, लेखक मंच, सतरंगी प्रदर्शनी, सतरंगी कला प्रदर्शन मंच, ओपन माइक सेशन, बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम, कठपुतली शो, लोक संस्कार गीत, स्टोरी प्ले, अवधी भाषा में स्टैंड अप कॉमेडी, कवि सम्मेलन व मुशायरा आदि होंगे.

Etv bharat

By

Published : Feb 2, 2019, 5:45 AM IST

लखनऊ: लखनऊ पुस्तक मेला का आज 1 फरवरी से आरंभ हो गया. यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर में आयोजित किया गया. जिसकी थीम कुंभ पर आधारित है. इस आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले प्रकाशक एवं 11 जिलों से सरकारी विद्यालयों के बच्चे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

लखनऊ पुस्तक मेला का हुआ आगाज

इस आयोजन में मुख्य आकर्षण पुस्तक विमोचन, लेखक मंच, सतरंगी प्रदर्शनी, सतरंगी कला प्रदर्शन मंच, ओपन माइक सेशन, बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम, कठपुतली शो, लोक संस्कार गीत, स्टोरी प्ले, अवधी भाषा में स्टैंड अप कॉमेडी, कवि सम्मेलन व मुशायरा आदि होंगे.

आयोजक संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने जानकारी बताया कि लखनऊ पुस्तक मेले में इस वर्ष की टीम के अनुरूप प्रकाश को को आमंत्रित किया गया है. इस पुस्तक मेले में सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाएगा जिससे मेले में आने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक भी किया जाएगा. या मेला 1 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रवेश नि:शुल्क है.


प्रदेश में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के रूपांतरण के लिए कार्यक्रम संचालन के साथ पुस्तक मेला में अंकुरण शिक्षा महोत्सव एवं कला मंच पर 11 जिलों के विद्यालय हिस्सा लेंगे. पुस्तक मेले के पहले दिन अंकुरम वार्षिक स्मारिका 2018 और प्रबंध निदेशक समीर गुप्ता की उपस्थिति में वाइस प्रेसिडेंट सोराया रोबैलों की लिखी 'लाइफ स्किल फॉर चिल्ड्रन' पुस्तक का विमोचन भी हुआ.


ABOUT THE AUTHOR

...view details