पीलीभीत : थाना जहानाबाद में एक लड़के के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़का अपने घर के बाहर आग सेंक रहा था. तभी जंगल से बाहर निकल आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके चेहरे, हांथ और पांव पर ज्यादा चोट आई है. फिलहाल डॉक्टर ने लड़के को खतरे से बाहर बताया हैं.
पीलीभीत: घर के बाहर आग सेंक रहे लड़के पर तेंदुए का हमला, जिला अस्पताल भर्ती - तेंदुए का हमला
पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम चांददांडी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब उसी गांव का रहने वाले हरीश 15 साल के ऊपर जंगल से बाहर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.
पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम चांददांडी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब उसी गांव का रहने वाले हरीश 15 वर्षीय के ऊपर जंगल से बाहर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान हरीश की चीख-पुकार से आसपास के लोगों ने उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया. हमले में गंभीर रूप से घायल हरीश को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
हरीश अपने घर के बाहर शाम में अपने भाई के साथ आग ताप रहा था. आग तापते समय जंगल से बाहर आए तेंदुए ने हरीश के ऊपर हमला कर दिया. हरीश ने अपने को बचाने के लिए शोरगुल किया तो आसपास के कई लोग आ गए. लोगों को बढ़ता देख तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भाग गया. हमले में पंजा लगने से हरीश का सिर, हाथ और पैर में चोट आई है.