उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जानिए, पांचवें चरण के चुनाव में कितने होंगे करोड़पति उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में कई करोड़पति उम्मीदवार शामिल हैं. जिसमें लखनऊ से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पूनम शत्रुह्न सिन्हा सबसे अमीर प्रत्याशी बताई जा रहीं हैं. जिनके पास 81 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

लोकसभा चुनाव

By

Published : May 4, 2019, 5:23 AM IST

लखनऊ:लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में यूपी की 14 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. लखनऊ, सीतापुर, मोहनलालगंज, धौरहरा, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. ऐसे में पांचवे चरण में कई करोड़पति उम्मीदवार भी शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट.

तो आईए, जानते हैं पांचवे चरण में शामिल यूपी के करोड़पति उम्मीदवारों के बारे में :-


पांचवे चरण के मतदान में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में पूनम शत्रुह्न सिन्हा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ रहीं पूनम शत्रुह्न सिन्हा के पास 81 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं, समाजवादी पार्टी के ही टिकट पर बांदा से चुनाव लड़ रहे श्यामा चरण गुप्ता दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास 53 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. बाकि करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी के राजनाथ सिंह और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम करोड़पति कैंडिडेट हैं.

बांदा से एसपी के श्यामा चरण गुप्ता के अलावा कांग्रेस के बाल कुमार पटेल और बीजेपी के आर के सिंह पटेल करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. बाराबंकी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एसपी के राम सागर रावत, बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस के तनुज पुनिया भी करोड़पति उम्मीदवार हैं. सीतापुर लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी के राजेश वर्मा और बीएसपी के नकुल दुबे करोड़पति उम्मीदवार हैं.


वहीं बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की भी गिनती करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में होती है. उनके अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जो कि खुद करोड़पति उम्मीदवार हैं. मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीएसपी के सीएल वर्मा, बीजेपी के कौशल किशोर और कांग्रेस के आर के चौधरी करोड़पति उम्मीदवार हैं. कौशांबी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एसपी के इंद्रजीत सरोज और बीजेपी के विनोद सोनकर करोड़पति उम्मीदवार की लिस्ट में शामिल हैं.


विनोद कुमार सिंह उर्फ 'पंडित सिंह' इस बार एसपी के टिकट पर गोंडा से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी भी गिनती करोड़पति उम्मीदवारों में होती हैं. बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया , पीएसपी (लोहिया) के कुतुबुद्दीन खान 'डायमंड' और कांग्रेस की श्रीमती कृष्णा पटेल भी करोड़पति उम्मीदवार हैं.

धौरहरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के जितिन प्रसाद, बीजेपी की रेखा वर्मा, बीएसपी के अरशद इलियास सिद्दीकी और पीएसपी (लोहिया) के मलखान सिंह राजपूत करोड़पति उम्मीदवार की लिस्ट में शामिल हैं.

अमेठी लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी की स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करोड़पति उम्मीदवार हैं. फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के निर्मल खत्री और बीजेपी के लल्लू सिंह भी करोड़पति उम्मीदवार की लिस्ट में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details