रायबरेली : कांग्रेस के गढ़ में शुक्रवार को स्वराज अभियान चलाकर किसानों की समस्याओं को केंद्र व राज्य सरकारों के सामने लाने वाले योगेंद्र यादव ने सैकड़ो किसानों के साथ हल्ला बोला. वहीं कुछ माह पहले दो किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर विरोध जताया था. जिसको लेकर योगेन्द्र यादव ने जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. वहीं इस दौरान योगेंद्र यादव ने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी. इस बीच उनके साथियों द्वारा केंद्र सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
कांग्रेस के गढ़ में योगेंद्र यादव ने भरी हुंकार, किसानों की समस्याओं को लेकर निकाली रैली - rally
रायबरेली जिले में योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर रैली निकाली गई. इस बीच उनके साथियों द्वारा केंद्र सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
स्वराज अभियान से जुड़े किसानों ने हाथों में तख्तियां और गले में पीला अंगौछा डालकर रायबरेली में रैली निकाले. दरअसल, किसान छुट्टा जानवरों से लेकर पराली जलाने तक के मामले से आहत है. वहीं कर्ज माफ करने वाली योजना में सरकार द्वारा बनाए गए नियम से नाराज हैं. इन्ही सब को लेकर स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव किसानों को साथ लेकर शहर में एक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. इस बीच उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व कांग्रेस पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने करने का आरोप लगाया.