बाराबंकी : जिले में शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने रोड शो करके चुनाव को भाजपा के पक्ष में मोड़ने का भरसक प्रयास किया. रोड शो के बाद आयोजित संवाददाता सम्मलेन में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़े तो दूसरी तरफ सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने आईं जया प्रदा जब मीडिया से मुखातिब हुईं तो उनका ये दर्द छलक उठा.
आज़म खान का यह आखिरी चुनाव होगा : जया प्रदा
बाराबंकी में रोड शो के बाद मीडिया से बात करते हुए जया प्रदा ने सपा नेता मोहम्मद आज़म खान को आड़े हाथों लेते हुए उन पर बड़ा हमला किया. रामपुर से प्रत्याशी रहीं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि ये आजम खान का आखिरी चुनाव था.
जया प्रदा ने सपा नेता मोहम्मद आज़म खान को आड़े हाथो लेते हुए बड़ा हमला किया.
जया प्रदा ने सपा नेता मोहम्मद आज़म खान को आड़े हाथो लेते हुए बड़ा हमला किया:-
- जया प्रदा ने कहा कि आज़म खान का यह आखिरी चुनाव साबित होगा.
- इसके बाद आज़म खान कभी चुनाव लड़ने के काबिल नहीं रहेंगे.
- जया प्रदा ने संकेत दिए कि चुनाव के बाद भी आजम खान को घेरेगीं.
- सपा नेता आजम खान द्वारा भाजपा नेत्री जया प्रदा पर की गई बेहूदा टिप्पणी से दुखी जया प्रदा आज भी सदमे में हैं.
- महिलाओं का इस तरह अपमान होना बेहद दुखद है.
- उन्होंने कहा कि आजम खान को जनता जवाब दे रही है.
- 23 मई को नतीजे आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि ये आजम खान का आखिरी चुनाव था.
Last Updated : May 4, 2019, 5:39 AM IST