पीलीभीत:भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी बॉर्डरों पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से सटे नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था लगातार बढ़ाई जा रही है. इसमें चीन की तरफ से मिलने वाले तीन मोर्चे ( पाकिस्तान, चीन, नेपाल) से संभावित युद्ध जैसी हरकतों को देखते हुए पीलीभीत से सटे नेपाल बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 21 पर पेट्रोलिंग लगातार जारी है.
पीलीभीत: चीन से विवाद के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पीलीभीत से सटे नेपाल बॉर्डर पर खासी सतर्कता बरती जा रही है. नेपाल बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 21 पर पेट्रोलिंग लगातार जारी है.
चीन के साथ गलवान घाटी में हुए संघर्ष और भारतीय जवानों के शहादत पर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. वहीं दूसरी ओर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिस पर चीन ने विवाद को बढ़ाने के लिए भारत को तीन मोर्चे ( पाकिस्तान, चीन, नेपाल ) से जंग की धमकी दी है, जिसके बाद जनपद पीलीभीत से सटे नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग लगातार जारी है.
वहीं उच्च अधिकारियों में बरेली जोन के कमिश्नर रणविजय और डीआईजी अविनाश पांडेय ने नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया था. अब चीन से विवाद बढ़ने के बाद नेपाल बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 21 पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, जिसमें एसएसबी जवानों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है.
भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, वहीं चीन सेना में एक कमांडर समेत 30 से अधिक सैनिकों के ढेर होने की सूचना सामने आई है, जिसके चलते दोनों देश के बीच तनाव और बढ़ गए हैं.