उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बागपत : लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, असलहा फैक्ट्री पकड़ी - lok sabha election

बागपत जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध असला व कारतूस बरामद की है.

असलहा फैक्ट्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2019, 11:54 AM IST

बागपत : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन सर्तक है. जनपद की दोघट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने हथियारों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में होने की आशंका जताई है और फिलहाल इस गिरोह का पता लगाने के लिए तफ्तीश में जुटी हुई है.

असलहा फैक्ट्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दरसअल, बागपत पुलिस ने क्षेत्र के टिकरी बरला गांव के जंगल में चल रही अवैध असला फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. यहां से पुलिस को छापे के दौरान 12 देशी तमंचे तथा 18 की संख्या में तमंचे बरामद किया. इतना ही नहीं पुलिस ने इनके अलावा 18 कारतूस भी बरामद की जो 315 व 12 बोर के साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद की गई है.

इतने बड़े स्तर पर हथियारों की खेप पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. पुलिस अधिकारी की मानें तो इन हथियारों की बड़ी संख्या में मिलने के पीछे लोकसभा चुनाव में इन हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details