उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस: बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर - प्रधानमंत्री फसल बीमा

लगातार बे-मौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की हालत बद से बदतर कर दी है. खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. आलू गेहूं सरसों आदि फसलें बिल्कुल नष्ट होने की कगार पर हैं. किसानों को सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही.

आसमान से बरसी आफत की बारिश, किसानों का जीना मोहाल

By

Published : Feb 28, 2019, 11:23 PM IST

हाथरस: बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. आलू, सरसों, गेहूं आदि कई प्रकार की फसलों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में न तो उनको किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पाया है और न ही सरकार या प्रशासन द्वारा कोई मदद मिल रही है.

आसमान से बरसी आफत की बारिश, किसानों का जीना मोहाल

किसानों का कहना है कि उनकी फसलें ओलावृष्टि से बिल्कुल नष्ट हो चुकी हैं. खेत में फसल के समय जो लागत लगाई गई थी वह भी नहीं निकल रही है. ऐसे में न तो सरकार से उन किसानों को कोई राहत मिली है न ही किसी योजना का लाभ दिया गया है.

छोटे किसानों का कहना है कि उनकी फसल बर्बाद होने से अब वह इतने त्रस्त हो गए हैं कि आत्महत्या के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं है. साथ ही किसानों का कहना है कि उन्होंने साहूकारों से कर्ज़ लेकर फसल को बोया था.

लेकिन फसल नष्ट होने की वजह से अब वह अपना कर्ज कैसे अदा करेंगे. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत छोटे किसानों को कोई लाभ नहीं दिया गया है.

उनका कहना है कि हमारे पास कोई अधिकारी नहीं आता है. जब हम इस मामले में अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो वहां से हमें भगा दिया जाता है. जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि जिले में लगभग 1,64,000 किसान हैं.

इसमें से 4,800 किसानों को एक करोड़ आठ लाख की क्षतिपूर्ति दी गई है. कुल मिलाकर अभी तक जिले में 4,800 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभ दिया गया है. जनपद के 4,800 किसानों को एक करोड़ 8 लाख बांटा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details