उन्नाव:सोमवार को यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित उन्नाव पहुंचे थे, यहां उन्होंने 105 गोशालाओं का लोकार्पण किया. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आवारा गोवंशों को गौशाला बनाकर सुरक्षित रखने का आदेश दिया था. इसके बाद उन्नाव प्रशासन फौरन हरकत में आया और काफी कम समय में 105 गोशालाओं का निर्माण कर प्रदेश में सबसे पहला स्थान बना लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने यहां गौशाला को योगी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक बताया और उन्होंने कहा कि गोवंशों की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने किया 105 गोशालाओं का लोकार्पण - unnao political news
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को उन्नाव पहुंचकर 105 गोशालाओं का लोकार्पण किया. मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने गौशाला को योगी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक बताया और गौवंशों की सुरक्षा सभी का दायित्व बताया.
गोशालाओं का निर्माण करने में उन्नाव का प्रथम स्थान-
- यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव के विकास भवन में 105 गोशालाओं का लोकार्पण किया.
- विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को आवारा पशुओं को इन गोशालाओं में रखकर उनके भरण-पोषण के आदेश भी दिए.
- कम समय में 105 गोशालाओं का निर्माण कराने को लेकर उन्नाव को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है.
- यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने 105 गोशालाओं को कम समय में बनाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी.
- दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 में विपक्षी दलों ने आवारा पशुओं को मुद्दा बनाकर योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया था.
आचार संहिता हटते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में आवारा गोवंशों को अस्थायी गौशाला बनाकर सुरक्षित रखने के आदेश दिए थे. इसको लेकर उन्नाव जिले का प्रशासन फौरन हरकत में आया और गोशाला निर्माण में तेजी से काम शुरू किया. प्रशासन ने बहुत ही कम समय मे 105 गोशालाओं का काम पूरा कर लिया. जिला प्रशासन का गोशालाओं को लेकर किया गया कार्य बेहद सराहनीय है.
-हृदय नारायण दीक्षित,यूपी विधानसभा अध्यक्ष