लखनऊ:बाराबंकी में सोमवार रात जहरीली शराब की वजह से हुईं12 मौतों से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. गंभीर मरीजों को ट्रॉमा सेंटर लाया जा रहा है. इसे देखते हुए ट्रॉमा सेंटर में तमाम तैयारियां की गईं हैं. ट्रॉमा सेंटर में अब तक 3 मरीजों को लाया जा चुका है, जिनमें एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है.
जहरीली शराब के गंभीर मरीजों को भेजा गया लखनऊ ट्रॉमा सेंटर
बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से करीब 12 मौतें हो चुकी हैं. इतने ही लोगों की स्थित खराब है, जिनका बाराबंकी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से जिन मरीजों की हालत गंभीर है, उन्हें राजधानी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.
बाराबंकी जहरीली शराब से पीड़तों को लाया गया लखनऊ ट्रॉमा सेंटर.
स्थिति को देखते हुए मरीजों को बाराबंकी से राजधानी के ट्रॉमा सेंटर लाने का फैसला किया गया है. अब तक कुल तीन मरीज यहां लाए जा चुके हैं. अभी और भी मरीजों के यहां आने की संभावना है. इस लिहाज से अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर रहा है. गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर आदि की सुविधा की जा रही है.
बता दें कि सोमवार रात बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की स्थिति बिगड़ गई थी. इसकी वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.