लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी प्रशस्तियों की फेरहरिस्त में एक और नया अध्याय जोड़ दिया है. हॉलैंड में ‘नेशनल डे ऑफ द रेल’ मनाया गया. इसमें लखनऊ मेट्रो की ओर से प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हॉलैंड में हो रहे आयोजन में मौजूद सभी दर्शकों से बातचीत की और भारत की सबसे तेजी के साथ पूरी होने वाली लखनऊ मेट्रो परियोजना के बारे में सभी को बताया.
हॉलैंड में हुई लखनऊ मेट्रो की तारीफ
हॉलैंड में ‘नैशनल डे ऑफ द रेल’ मनाया गया. इसमें लखनऊ मेट्रो की ओर से प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हॉलैंड में हो रहे आयोजन में मौजूद सभी दर्शकों से बातचीत की.
विदेश तक पहुंचीलखनऊ मेट्रो
- इस मौके की सबसे खास बात यह रही कि इस कॉन्फ्रेंस में कुल 38 स्पीकरों ने शिरकत की. इसमें से 37 स्पीकर हॉलैड के ही थे.
- विदेशी स्पीकर के तौर पर एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव अकेले थे, जिन्होंने कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
- कार्यक्रम में लखनऊ मेट्रो परियोजना के अंतर्गत 23 किमी. लंबे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर को तय समय-सीमा से 36 दिनों पहले यानी 4 साल और 5 महीनों में और निर्धारित बजट के अंदर पूरा करने के लिए उनकी तारीफ हुई.
- लखनऊ मेट्रो, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है और देश की सबसे प्रतिष्ठित मेट्रो परियोजनाओं में से एक है.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना को तेजी के साथ पूरा किया गया और इस वजह से ही निर्धारित समय-सीमा से पूर्व ही परियोजना पूर्ण करके उसे यात्री सेवाओं के लिए शुरू करने का लक्ष्य हासिल किया जा सका. लखनऊ मेट्रो ने न सिर्फ भारत में अन्य मेट्रो परियोजनाओं के लिए एक मिसाल क़ायम की है, बल्कि उत्तर प्रदेश की आगामी मेट्रो परियोजनाओं के लिए एक मानक भी स्थापित किया है. एमडी ने बताया कि लखनऊ मेट्रो परियोजना को देश-विदेश के विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी संस्थानों में केस-स्टडी के तौर पर पढ़ाया जा रहा है.