नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर इलाके में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. अज्ञात कातिलों ने घर में अकेली सो रही सावित्री देवी को उसी की साड़ी की मदद से चारपाई के साथ बांध दिया, फिर हाथ की नसों और गले को रेत दिया. ज्यादा खून बह जाने से महिला की मौत हो गई.
मोदीनगर में हुई वारदात
मामला गाजियाबाद में मोदीनगर इलाके के सीकरी गांव का है. मृतका के बेटे ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर के वक्त वह अपने काम पर गए थे. तभी उन्हें फोन आया कि उनकी मां की तबीयत खराब है. उन्होंने बताया कि उनकी मां को सांस संबंधी दिक्कतें थी, इसलिए वे दवा लेकर घर चल पड़े. जब वे घर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला.