रायबरेली: राजकुमार वर्मा सर्राफा बाजार में शिल्पी ज्वैलर्स के नाम से कई सालों से ज्वैलरी बनाने और बेचने का काम कर रहे हैं. शुक्रवार को जब वह देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने भी उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन वह नहीं मिले.
दुकान के अंदर फंदे पर लटकता मिला सुनार का शव, जांच में जुटी पुलिस - रायबरेली न्यूज
शुक्रवार देर रात रायबरेली की सदर कोतवाली के सर्राफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ज्वैलरी की दुकान में एक सुनार का शव फंदे पर लटकता मिला. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस जब उनकी दुकान पर पहुंची तो अंदर के कमरे का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. राजकुमार वर्मा का शव फंदे से झूल रहा था. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजनों ने मौत को हत्या करार देते हुए पुलिस से जांच करने की गुजारिश की है.
एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक सुनार के गुमशुदा होने की सूचना मिली थी. जब उसकी तलाश की गई तो वो अपनी दुकान के अंदर के कमरे में फंदे से लटकते हुआ मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.