उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा तट पर सुरक्षा और स्वच्छता की मांग, डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

महाशिवरात्रि महापर्व के लिए श्री गंगा सेवा समिति ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर डिप्टी कलेक्टर कुलदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि महाशिवरात्रि पर प्रयागराज कुंभ मेले में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

श्री गंगा सेवा समिति

By

Published : Feb 27, 2019, 7:46 PM IST

अलीगढ़ : श्री गंगा सेवा समिति ने महाशिवरात्रि महापर्व पर प्रयागराज कुंभ मेले में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की है. इसके लिए उन्होंने कलेक्ट्रेट पर डिप्टी कलेक्टर कुलदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा है. महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर कावड़ चढ़ाने के लिए जाते हैं. उनका कहना है कि कावड़ियों के लिए सभी प्रमुख गंगा घाटों पर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

महाशिवरात्रि महापर्व पर सुरक्षा व स्वच्छता की मांग.

श्री गंगा सेवा समिति ने महाशिवरात्रि पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की है. उन्होंने अपनी मांगों में कहा है कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के स्नान करने के लिए गंगा में शुद्ध जल की आपूर्ति हो. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा मार्गों और मंदिरों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हो. साथ ही मंदिरों और यात्रा मार्गों पर सफाई के साथ महिला श्रद्धालुओं की खास सुरक्षा व्यवस्था की जाए.


श्री गंगा सेवा समिति की सदस्य आशा वार्ष्णेय ने कहा कि जहां दिक्कत आती है, महिलाओं को ही आती है. भीड़-भाड़ इतनी ज्यादा होती है कि वहां पर कपड़े चेंज करने के लिए कैबिन बनते हैं, लेकिन लोग उसका दुरुप्रयोग करते हैं. जिसकी वजह से उसमें महिलाओं को काफी दिक्कत आती है.

डिप्टी कलेक्टर कुलदेव सिंह ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर सफाई व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था और महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो भी ज्ञापन दिया गया है. उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details