उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अज्ञात बाइक सवारों ने गल्ला व्यापारी के बेटे का किया किडनैप - आगरा हिंदी खबरें

आगरा में एक गल्ला व्यापारी के बेटे को अज्ञात बाइक सवारों ने किडनैप कर लिया. परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की शिकायक पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 4:21 AM IST

आगरा: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली नहर पुलिया के पास से गल्ला व्यापारी के पुत्र को अज्ञात बाइक सवारों ने किडनैप कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:

पुलिस ने दर्ज किया केस

श्याम शर्मा उर्फ भरतवंशी पुत्र संतोष शर्मा की कस्बा भदरौली में अनाज गल्ले की दुकान है. परिजनों के मुताबिक पुत्र भरतवंसी गुरुवार की दोपहर बाइक से मजदूर राकेश श्यामलाल निवासी भदरौली के साथ दूसरे मजदूर को लेने गया था. तभी कस्बे की नहर पुलिया के पास अज्ञात दो बाइक सवारों ने युवक की बाइक रोककर उसे किडनैप कर लिया. मजदूरों ने मामले की जानकारी गल्ला व्यापारी संतोष शर्मा को दी. जिस पर उन्होंने पुत्र के फोन पर संपर्क किया तो फोन बंद आया. भरतवंशी की जेब में करीब 50 हजार रुपये रखे हुए थे. संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हुए पुत्र को लेकर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिस पर पिनाहट पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर लापता युवक की तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

मजदूरों से की पूछताछ

पुलिस ने अचानक गायब हुए युवक के मामले में मजदूरों से पूछताछ की है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी युवक का कोई पता नहीं लग सका है. परिजनों ने लापता युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. इसी संदर्भ में पिनाहट क्षेत्राधिकारी सौरव सिंह का कहना है कि गायब हुए युवक के परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details