बरेली : प्रदेश के कई निजी स्कूलों के बस चालकों ने शहर के छात्र-छात्राओं की जिदंगी दाव पर लगा दी है. दरअसल बरेली में निजी बस के चालक ने कई छात्रों की जिंदगी खतरे में डाल दी. घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 24 की है. यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से भरी बस ने हाईवे पर बाइक में टक्कर मार दी.
बरेली : बस में लगी आग, छात्र-छात्राओं ने कूदकर बचाई जान - रोड हादसा
बरेली में बस चालक की लापरवाही से बस में आग लग गई. दरअसल यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से भरी बस ने हाईवे पर बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर होने के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई, जिसके कारण बस में आग लग गई.
बस में लगी आग
वहीं बाइक में टक्कर मारने के बाद बस चालक ने बस रोकी नहीं बल्कि, बस को भगाकर ले गया. हादसे में बाइक बस के नीचे फंस गई, जिसके कारण बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. बस में सवार छात्रों ने किसी तरह से बस से कूदकर जान बचाई. हादसे के बाद हाईवे पर एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.