उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: शिक्षा विभाग पर 4 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया - बेसिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा विभाग का 4 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल सालों से बकाया है. इस मामले में अधिशासी अभियंता का कहना है कि बीएसए को पत्र लिखकर भेज दिया गया है. उसमें कहा गया है कि अगर बिल का भुगतान नहीं किया जाता तो जल्द कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

परिषदीय विद्यालय.

By

Published : Jul 2, 2019, 10:24 AM IST

सोनभद्र: जिले के परिषदीय विद्यालयों में करोड़ों रुपये का विद्युत बिल बकाया है. इसके लिए कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पत्र के माध्यम से बीएसए को भी सूचित किया है. साथ ही विभाग ने बिल अदा करने के लिए भी कहा है, लेकिन इसके बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया गया.

अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी.
  • जिले के परिषदीय विद्यालयों का 4 करोड़ 20 लाख रुपये विद्युत बिल बकाया है.
  • यह बिल बेसिक शिक्षा विभाग को भरना है.
  • प्रदेश शासन ने मार्च 2019 के पहले का बिल बीएसए को अदा करने के लिए कहा है.
  • अप्रैल से इसका बिल ग्राम पंचायतों के माध्यम से भरा जाएगा.
  • 84000 का बिल ग्राम पंचायतों को भरना है, लेकिन यह बकाया बिल नहीं भरा गया है.
  • बिल न भरने से बिजली विभाग कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं.
  • परिषदीय विद्यालयों में बिजली बिल भरने को लेकर हमेशा समस्या उत्पन्न होती है.

अधिकारियों का ये कहना है

  • जिला अधिकारी के साथ ही साथ बीएसए को पत्र भी लिखा गया है.
  • इस पत्र में रिमाइंडर दिया गया है कि बिल का भुगतान जल्द किया जाए.
  • बिल का भुगतान जल्दी नहीं किया गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा.

प्रदेश सरकार ने मार्च 2019 से पहले का बिल जो कि शिक्षा विभाग का 4 करोड़ 20 लाख रुपये बाकी है, उसको बेसिक शिक्षा विभाग को अदा करने के लिए कहा है. बार-बार रिमाइंडर और पत्र लिखने के बावजूद बिल जमा नहीं किया गया. इसके मद्देनजर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है. अगर जल्द बिल का भुगतान नहीं किया जाता तो कनेक्शन काट दिया जाएगा.

-एके सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details