उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली: शिलान्यास पत्थर पर नाम को लेकर मचा बवाल - रायबरेली न्यूज

रायबरेली में 'सड़कों का हो कायाकल्प' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय भी पहुंचे थे, लेकिन पत्थर पर केवल भाजपा एमएलसी का नाम लिखा देखकर नाराज हो गए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर वहां से चले गए.

रायबरेली में सड़को का हो कायाकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By

Published : Mar 2, 2019, 4:31 PM IST

रायबरेली: राजधानी लखनऊ में 'सरकार का संकल्प, सड़कों का हो कायाकल्प' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद जिले में भी प्रत्येक विधानसभा में बनने वाली सड़कों के कायाकल्प करने का कार्यक्रम विधायकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

रायबरेली में सड़को का हो कायाकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में भाजपा के जिले के तीनों विधायक व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे थे, लेकिन कांग्रेस के दोनों विधायक नहीं पहुंच सके थे. ऊंचाहार विधायक व सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय भी पहुचे थे. लोकार्पण के दौरान पत्थर पर केवल भाजपा एमएलसी का नाम देखकर ये नाराज हो गए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर वहां से रवाना हो गए.

जब कार्यक्रम के बहिष्कार करने के सवाल पर उनका कहना था कि पत्थर पर सिर्फ भाजपा एमएलसी का नाम है, जबकि जिले से एक शिक्षक एमएलसी और एक स्नातक एमएलसी हैं, लेकिन उनका नाम नहीं लिखा गया, जिसको लेकर कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहा हूं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details