हाथरस:कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए यूपी पुलिस प्रयासरत है. पुलिस एवं जनता से आपस में संवाद के लिए हाथरस पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनसंवाद सेल का गठन किया है. इस सेल में शामिल महिला पुलिस कर्मी ‘एस-10' के सदस्यों, संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद और समस्याओं को सुनकर फीडबैक लेंगी. उम्मीद है कि इस सेल के गठन से जिले की पुलिसिंग बेहतर होगी.
हाथरस: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनसंवाद सेल गठित
यूपी के हाथरस जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनसंवाद सेल का गठन किया है. इस सेल के सदस्य संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद कर बेहतर पुलिसिंग के लिए फीडबैक लेंगे.
जिले में अपराध और अपराधियोंं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस नए तरीके अपना रही है. साथ ही बेहतर कानून व्यवस्था और समस्याओं को जानने के लिए सीधे जनता से संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रही है. पुलिस एवं आमजन के बीच संवाद के लिए पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनसंवाद सेल का गठन किया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एस-10 के सदस्यों, संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर फीडबैक लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक हाथरस ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में स्थित जन संवाद सेल का निरीक्षण कर अभिलेखों को भी जांचा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने बताया कि उन्होंने पुलिस कार्यालय में संवाद सेल का गठन किया है, जिसमें पांच महिला पुलिस कर्मी कार्यरत हैं, जो लगातार संभ्रांत नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्या सुन रही हैं. इससे हमें उम्मीद है कि जिले की पुलिसिंग बेहतर होगी और लोगों का भरोसा पुलिस पर कायम रहेगा. बहरहाल पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी उम्मीद है कि पुलिस कार्यालय में गठित हुए जनसंवाद सेल से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा.