उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली: बैंक में रिटायर्ड रेलकर्मी से जालसाजी की कोशिश, पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स - उत्तर प्रदेश समाचार

दीनदयाल नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जालसाजों द्वारा एक युवक से पैसे ठगने का मामला सामने आया है. जालसाज जब तक भाग पाता तब तक उसे बैंक में मौजूद पुलिसकर्मियों और बाकी लोगों ने पकड़ लिया.

बैंक में जालसाजी

By

Published : Jul 3, 2019, 10:32 AM IST

चंदौली: पुलिस की तमाम चौकसी के बाद भी जालसाजों का गिरोह बैंक में घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहा है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. यहां रुपये निकालने गए रिटायर्ड रेलकर्मी अरुण कुमार से जालसाजों के गिरोह के एक सदस्य ने दो हजार रुपये के नोटों के बदले सौ-सौ रुपये के नोट देने की बात कही.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

क्या है पूरा मामला-

  • रेलवे से सेवानिवृत हो चुके अरुण कुमार मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में पेंशन निकल आए थे.
  • अरुण कुमार के अनुसार जैसे ही वह अपने रुपये लेकर काउंटर से हटे, तभी उनके पास एक शख्स आया और दो हजार रुपये के नोटों के बदले में सौ-सौ की नोट मांगने लगा .
  • बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार जालसाज काफी देर तक अरुण कुमार को नोट के लेने-देने में उलझाए रखता है.
  • इस दौरान जैसे ही उनका ध्यान हटता है और वह करीब 17 हजार रुपये धीरे से अपने साथी को दे देता है.
  • इसके बाद अपने दो हजार के नोट लेकर वहां से खिसक जाता है.
  • इस बात की भनक जब अरुण कुमार को लगी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.
  • बैंक में हल्ला होता देख जालसाज का दूसरा साथी पकड़े जाने के डर से उन रुपयों को जमीन पर रख देता है.
  • जालसाज अरुण कुमार को बताता है कि उनके रुपये जमीन पर गिर गए हैं.
  • हल्ला सुनकर बैंक में मौजूद पुलिसकर्मी और बाकी लोगों ने जालसाज व्यक्ति को पकड़ लिया.
  • पूछताछ और सीसीटीवी में कैद हुए पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद बैंक मैनेजर ने जालसाज को पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details