बरेली: शहर के मंदिर और मजार पर चढ़ाये गये फूल का सदूपयोग किया जायेगा. बरेली नगर-निगम ने इसका तोड़ निकाल लिया है. सभी की आस्था के फूल अब शहर-बरेली की आबोहवा महकायेंगे. नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने इत्र-प्लांट का उद्घाटन करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट की मदद से शहर भर के सभी मंदिरों और मजार पर चढ़ाये गये फूलों से इत्र बनाया जायेगा.
प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि यह प्लांट हरूंगला इलाके में शुरू किया गया है, उन्होंने कहा कि बरेली नगर निगम का यह सराहनीय कदम है. नगर आयुक्त ने इस सिलसिले में सभी धार्मिक धर्मगुरुओं से इस कार्य में सहयोग देने की अपील की है.