रामपुर: थाना गंज क्षेत्र में मामूली विवाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दरअसल आरोपी ने अपने पड़ोसी के हुए विवाद के बाद हवाई फायरिंग कर दी. हालांकि मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
रामपुर: मामूली विवाद में पड़ोसियों ने चलाई गोली, तीन पर मुकदमा दर्ज - विवाद के दौरान फायरिंग
उत्तर प्रदेश के रामपुर में मामूली विवाद के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसके बाद एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी.
जानकारी देते सीओ विद्या किशोर शर्मा.
जानें पूरा मामला:
- मामला थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला पंखे वालान का है.
- दो पड़ोसियों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
- विवाद में एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी.
- मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
- शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.