बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में एक जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. आग की लपटों और काले धूएं ने इंडस्ट्रियल एरिया को जैसे जकड़ के रख दिया है.
बुलंदशहर : इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी भीषण आग - जूते की फैक्ट्री में लगी आग
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. हालात इस वक्त बेकाबू हैं. आग पर काबू पाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. आग लगने की वजह का भी अभी कुछ पता नहीं चल सका है.
जूते की फैक्ट्री में लगी आग
एवाई टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड में आगजनी की घटना हुई है. इस फैक्ट्री में जूतों के सोल तैयार किए जाते हैं. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. फिलहाल आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है. आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
खुर्जा और बुलंदशहर से भी अग्निशमन की गाड़ियां मंगाई जा रही हैं. पास स्थित गांव के ग्रामीणों भी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. आग से कंपनी को भारी नुकसान की संभावना है.