उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर देहात में मिली फर्जी शिक्षिका, बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा - कानपुर देहात खबर

यूपी के कानपुर देहात में एक कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी शिक्षिका मिली है. शिक्षिका की तैनाती इस समय मैनपुरी में है. इस पूरे मामले में बीएसए ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिक्षिका अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

etv bharat
कानपुर देहात में मिली फर्जी शिक्षिका

By

Published : Jun 22, 2020, 3:29 PM IST

कानपुर देहात: जिले में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी शिक्षिका की नियुक्ति से हड़कंप मच गया. शिक्षिका की मैनपुरी जनपद में ज्वाइनिंग है. इस पूरे मामले में बीएसए ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. अमरौधा के गौर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एक शिक्षिका की फर्जी नियुक्ति पाई गई है. वह मैनपुरी में भी पढ़ा रही है. मूल प्रमाण पत्र मांगने के लिए संपर्क करने पर फर्जीवाड़े का राज खुला है.

मूल कागजात के सत्यापन पर खुली फर्जीवाड़े की पोल
मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि गौर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल में तैनात गृह विज्ञान की शिक्षिका दीप्ति सिंह के सम्बंध में जांच की गई. वह पूर्णकालिक शिक्षिका है. 2015 में ज्वाइन किया था. अनामिका प्रकरण का खुलासा होने पर जनपद में भी जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. दीप्ति सिंह के मूल अभिलेख यहां जमा न होने के कारण सत्यापन के लिए मूल अभिलेख लाने की सूचना देने के लिए दर्ज मोबाइल नम्बर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया. वह मोबाइल नम्बर निरंतर ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जानकारी मिली की दीप्ति सिंह नाम की शिक्षिका की मैनपुरी में भी तैनाती है. इस पूरे मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के तरफ से जांच करके कोतवाली भोगनीपुर में दीप्ति सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़े के चलते मामला दर्ज कराया गया है. शिक्षिका अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details