हरदोई :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सभी विभागों द्वारा तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं आबकारी विभाग ने भी तेजी दिखाते हुए धड़-पकड़ अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों पर चाबुक चलाया है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जिले में हजारों लीटर अवैध शराब बरामद भी की जा चुकी है.
अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई. अवैध शराब कारोबारियों को सलाखों के पीछे भी भेजा जा चुका है. इतना ही नहीं संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी कर कच्ची शराब बनाए जाने के लिए छुपाई गई हजारों कुतंल लहन को भी नष्ट करने का काम आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने किया है. इसी के साथ लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है.
जिले में आगामी 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बेहद सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. जिस क्रम में सभी विभागों ने अपनी कमर कस ली है. अपने-अपने विभागों से जुड़े कामों का जिम्मा उठाकर अभियान चलाने भी शुरू कर दिए हैं.
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 277 जगहों पर छापेमारी कर लगभग 147 मामले पंजीकृत किए हैं. जिनमें से 61 लोगों को जेल भिजवाया जा चुका है. इतना ही नहीं हजारों लीटर शराब बरामद की जा चुकी है. साथ ही 2684 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.
वहीं करीब 5 लाख 98 हजार से अधिक का जुर्माना भी लगाया जा चुका है. जिले में सभी थोक गोदामों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है, जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अवैध गतिविधि न हो सके.