उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत

जिले में संवेदनहीनता की हद पार करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक संविदा कर्मचारी की जान ले ली. संविदाकर्मी 11000 वोल्ट की लाइन ठीक कर रहा था. इसी बीच लाइन चालू कर दी गई.

बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत.

By

Published : Jun 18, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 11:38 AM IST

सुलतानपुर: जिले में बिजली विभाग के अफसरों की बड़ी लापरवाही ने एक संविदा कर्मचारी की जान ले ली. आपको बता दें कि फाल्ट ठीक करने चढ़े कर्मचारी को सूचित किए बिना 11 हजार वोल्ट की लाइन चालू कर दी गई, जिससे संविदाकर्मी तारों के बीच लिपटकर आग का गोला बन गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला जिले के मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफुल्लागंज गांव का है.
  • सैफुल्लागंज में 11000 वोल्ट की लाइन पर चढ़कर 32 वर्षीय राकेश लाइन ठीक कर रहा था.
  • इसी बीच बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन चालू कर दी गई.
  • करंट लगने से देखते ही देखते संविदाकर्मी तारों के बीच लिपटकर आग का गोला बन गया.
  • घटना के बाद बिजली कर्मचारी संवेदनहीनता की हद पार करते हुए सब स्टेशन छोड़कर भाग गए.
  • बिजली विभाग की इस लापरवाही के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक का शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.
  • मामला गंभीर होते देख एसडीएम सदर, अधिशासी अभियंता और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह मौके पर पहुंचे, और उन्होंने मामले को शांत कराया.

मृतक के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, और मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मृतक की पत्नी को नौकरी भी दी जाएगी, और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- विद्युत बालकृष्ण, अधिशासी अभियंता

Last Updated : Jun 18, 2019, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details