आगरा: मंडी समिति में बुधवार सुबह से ही पोलिंग पार्टियों में लगे पीठासीन अधिकारी से लेकर के तमाम अन्य कर्मचारी पहुंचना शुरू हो गए. उसी में एसएन मेडिकल कॉलेज में क्लीनर के पद पर कार्यरत प्रमेश कुमार भी भी अपनी पोलिंग ड्यूटी के चलते मंडी समिति पहुंचे, लेकिन अचानक कैंप कार्यालय के सामने प्रमेश कुमार अचानक चक्कर खाकर गिर गए.
18 तारीख को दूसरे चरण में होगा आगरा में मतदान. उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा था. उसके साथी कर्मचारी ने उसे संभाला. लोगों ने उन्हें जूता सुघाया. मुंह पर पानी डाला तब कहीं जाकर उन्हें होश आया. इसके बाद आनन-फानन में प्रमेश को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अब देखने की बात यह है कि जब प्रमेश कुमार को पहले से ही मिर्गी की बीमारी थी तो फिर उनकी ड्यूटी पोलिंग में क्यों लगाई गई.
मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के सामने पोलिंग ड्यूटी कटवाने के लिए महिला और पुरुष की कतार लगी रही. कोई अपना बीपी हाई होने की बात कहकर ड्यूटी कटवाने की बात कर रहा था तो कोई मासूम बच्चे की देखभाल करने की बात कहकर ड्यूटी कटवाने की बात कह रहा था.
इस दौरान एक पति-पत्नी भी अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए आए थे. उनका कहना था कि उनकी ड्यूटी अलग अलग पोलिंग स्टेशन पर लगाई गई थी, लेकिन उनका बच्चा बहुत छोटा है. इसलिए वह किसी एक की ड्यूटी कटवाने के लिए अधिकारी के सामने पेश हुए.
जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि विभागों की ओर से दिए गए रिकॉर्ड के आधार पर ही रेंडमली कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें जिला प्रशासन का कोई भी इंवॉल्वमेंट नहीं है. फिर भी जिन लोगों की समस्याएं उचित हैं. उनकी ड्यूटी काटकर दूसरे को ड्यूटी पर लगाया है.