उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ग्राम प्रधानों में भय का माहौल, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - up news

मऊ जिले में पिछले पन्द्रह दिनों में दो ग्राम प्रधानों की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया,जिससे आक्रोशित होकर ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी और प्रधानों की सुरक्षा का माहौल बनाने की मांग की है.

मऊ के ग्राम प्रधानों में भय का माहौल

By

Published : May 5, 2019, 2:43 AM IST

मऊ : मऊ जिले में पिछले पन्द्रह दिनों में दो ग्राम प्रधानों की गोली मारकर हत्या के प्रयास को लेकर आक्रोशित होकर ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा का माहौल बनाने की मांग की.

जिले में तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिलाद में प्रशासन द्वारा मानक के विपरीत सिक्स लेन के नाम पर की जा रही खुदाई को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने बैठक किया. साथ ही ग्राम प्रधान संगठन ने बैठक में थाना दोहरीघाट अंतर्गत रौदा भमवानपुर ठाकुर गांव में फर्जी एससीएसटी मुकदमे का मुद्दा भी उठाया.

पिछले पन्द्रह दिनों में दो ग्राम प्रधानों की गोली मारकर हत्या का किया गया प्रयास

बता दें कि पिछले दिनों 23 अप्रैल को रानीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलिया के प्रधान नंदलाल राजभर को हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं 2 मई को थाना सरायलखंसी बबुआपुर के ग्राम प्रधान पति विनोद यादव को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया. अभी तक मामले में अपराध के कारणों का खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने दर्जनों ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करके डीएम से मिले और ज्ञापन दिया.

जिले के ग्राम प्रधानों में भय व्याप्त हो गया है. स्थिति यह है कि पुलिस प्रशासन से लोगों का भरोसा उठ गया है. कभी भी किसी के साथ गोली मारने की वारदात हो सकती है. ग्राम प्रधानों के साथ हुई घटनाओं के दोनों मामलों में कोई प्रधान आपराधिक पृष्ठभूमि का नहीं रहा है. इसके बावजूद ऐसी घटना हुई है. हवा में हाथ -पैर मारने की बजाय यदि पुलिस सही ढंग से तफ्तीश करेगी तभी खुलासा हो सकेगा. एक तरफ प्रदेश सरकार भय मुक्त वातावरण देने की बात कहती है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ही दिनों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हमने शीघ्र ही इन मामलों में कार्रवाई की मांग की है.

- विवेकानंद यादव ,जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, मऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details