उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदा: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, छह लोग हुए घायल - बांदा में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दिया. स्कॉर्पियो में सवार छह लोग कानपुर जाने के लिए निकले थे, रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. एक की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है.

banda news in hindi
road accident in banda

By

Published : Jun 16, 2020, 9:43 PM IST

बांदा: जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार छह लोग घायल हो गए. घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. एक किशोर की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है.

ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर
बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के करहिया मोड़ के पास का है. जहां पर इसी कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव के रहने वाले कुछ लोग स्कॉर्पियो से कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में करहिया मोड़ पर जैसे ही इनकी स्कॉर्पियो पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो में सवार रमेश, जयकरन, चुनुबदिया, मंगल, विक्रम और ओमप्रकाश घायल हो गए.

मौके से ट्रक चालक फरार
घटना की जानकारी मिलने पर देहात कोतवाली के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को उन्होंने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर किया है. वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया, जिस पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

ट्रक द्वारा स्कॉर्पियो को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
धर्मेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, बांदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details