उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया : ददरी मेला पर लगा 'कोरोना ग्रहण', इस साल नहीं होगा आयोजन

बलिया के जिलाधिकारी ने ददरी मेला का आयोजन नहीं कराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मेले में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कराना मुश्किल होगा.

ददरी मेला का नहीं होगा आयोजन
ददरी मेला का नहीं होगा आयोजन

By

Published : Nov 5, 2020, 7:30 PM IST

बलिया : जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही ने कोविड-19 को देखते हुए ददरी मेला का आयोजन नहीं कराने का फैसला किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि ददरी मेला में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कराना काफी मुश्किल होगा. ऐसे में मेले का आयोजन कराना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, लेकिन उस दिन किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना वायरस के प्रसार की संभावना जाहिर की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से भी एल-2 अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है.

बलिया जिले में जुलाई-अगस्त में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा था. फिलहाल स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन अभी जिला पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. दो सौ से अधिक कंटेनमेंट जोन हैं.

ददरी मेला को राजकीय मेला घोषित कराने के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि इस बारे में पहल की जा रही है. इसे राजकीय मेला घोषित करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेला भूमि का फाइनल चयन कर लिया जाए तो इस दिशा में एक बड़ी बाधा दूर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details