उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालसाज ने ओटीपी भेजकर उड़ाई हजारों की नकदी

लखनऊ में साइबर क्राइम का मामला प्रकाश में आया है. फ्लिपकार्ट का कर्मी बताकर जालसाज ने हजारों रुपये पार कर दिए. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 20, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ: जिले में एक शख्स के मोबाइल पर जालसाज ने फोन करके फ्लिपकार्ट में सम्मिलित होने के लिए एक ओटीपी भेजा. उसके बाद ओटीपी नंबर प्राप्त होते ही उस शख्स के खाते से पैसे निकालना जालसाज ने शुरू कर दिया. पीड़ित को जब इसकी भनक लगी तो उसने फोन करके अगले से पैसे की मांग की. इस पर फोन करने वाले ने कहा कि ये पैसा आपका धीरे-धीरे वापस आ जाएगा, लेकिन पैसा वापस न आने के बाद पीड़ित ने गुरुवार शाम को हजरतगंज थाने में जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें:आर्थिक तंगी से जूझ रहे खिलाड़ियों की आर्थिक मदद करेगा यूपी ओलंपिक एसोसिएशन

भेजा था जालसाज ने ओटीपी

हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि लखनऊ निवासी सिद्धेश्वर त्रिपाठी का हजरतगंज सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा में बैंक खाता है. बीती 28 मई को 8 बजे शाम को उनके मोबाइल पर एक फोन आया था. जालसाज ने अपने आपको फ्लिपकार्ट से बताते हुए उसके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा था. फोनकर्ता ने फ्लिपकार्ट में सम्मिलित कर पता बदलने की बात करने को कहा. तभी पीड़ित के खाते से पहले 10 हजार, फिर 19999 रुपये, उसके बाद 1289 रुपये और अगली बार में 5000 रुपये बैंक खाते से निकाल लिए गए.

अतिरिक्त इंस्पेक्टर कर रहे विवेचना

हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित के खाते से जब रुपये निकले तो उसने उस मोबाइल नंबर पर फोन करके अपना पैसा वापस मांगा. इस पर फोन करने वाले ने उससे कहा कि उसके पैसे धीरे-धीरे वापस आ जाएंगे, लेकिन खाते में पैसा वापस नहीं आया. इसके बाद पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ जालसाजी समेत आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया. इसकी विवेचना अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details