उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कोविड वैक्सिनेशन पर लगा ग्रहण, नहीं पहुंच सकी वैक्सीन की खेप - चंदौली कोरोना के मामले

चंदौली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस बीच लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 1 मई से जिले में 18 साल से ऊपर वालों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना था. लेकिन, समय पर वैक्सीन की खेप नहीं पहुंचने के कारण, जिले में वैक्सीनेशन के काम को अभी टाल दिया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 1, 2021, 12:03 AM IST

चंदौली:जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लाख प्रयास कर रही है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. उधर, 18 साल से ऊपर वालों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का काम भी अधर में लटक गया है. जिले में 18 साल से ऊपर वालों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए 1 मई से अभियान शुरू होने वाला था. लेकिन, समय पर वैक्सीन की खेप नहीं पहुंचने के कारण इस टीकाकरण अभियान को ग्रहण लग गया है.

यह भी पढे़ें:पूर्व मध्य रेलवे की 23 जोड़ी मेमू ट्रेनें अनिश्चित काल के लिए निरस्त

नहीं पहुंची वैक्सीन

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकर मचा हुआ है. जिले में पिछले कई दिनों से लगातार 400 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना को काबू करने के लिए अब वैक्सीनेशन से ही उम्मीद बची है. केंद्र सरकार अपना वैक्सीनेशन अभियान 1 मई से और तेज करने जा रही है. एक मई से 18 साल से अधिक के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पताल भी वैक्सीन लगा सकेंगे. लेकिन, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 1 मई से युवाओं के टीकाकरण पर ग्रहण की आशंका है. टीकों की आपूर्ति में देरी के चलते जिले में टीकाकरण टाल दिया गया है.

वैक्सीन उपलब्ध होते ही किया जाएगा टीकाकरण

सीएमओ डॉक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि अभी वैक्सीन न आ पाने के कारण 1 मई से टीकाकरण का अभियान शुरू नहीं हो पाएगा. जैसे ही वैक्सीन आएगी शासन के निर्देश पर टीकाकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details