बरेली: इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी नेता अपनी मर्यादा लांघ रहे हैं. मायावती, आजम खान समेत कई नेताओं ने बदजुबानी की है. इसी सिलसिले में एक नया केस और जुड़ गया है. बरेली के बिथरी चैनपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बीजेपी विधायक ग्रामीणों से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह मुस्लिमों से वोट देने के अधिकार को छीनने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान की तुलना आतंकवादी से की हैं.
पीएम मोदी ने देर कर दी
बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक ने ग्रामीणों से मुस्लिमों के बारे में बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बहुत देर कर दी. उनकी जगह हम प्रधानमंत्री होते तो मुस्लिमों से सबसे पहले वोट देने का अधिकार छीन लेते. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर 20 करोड़ मिलिट्री की भर्ती करनी पड़ती तो वह भी कर लेते. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इन लोगों के लिए सोने का मकान भी बना दे तो भी यह बीजेपी पार्टी को वोट नहीं देंगे.