बांदा: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए सोमवार को कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. वहीं पूरे मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है.
बांदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - शिक्षक भर्ती घोटाला
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रदेश में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए.
जिले में सोमवार को दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी नेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर इन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इन मामलों की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराए जाने की मांग करते हुए दोषियों को जेल भेजने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने बताया कि आज हम लोग प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर पशुधन घोटाला और 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर यहां आए हुए हैं और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. हमारी मांग है कि इन मामलों में जो भी लोग लिप्त हैं, चाहे वह मंत्री हों या अधिकारी उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए. इसके साथ ही इस प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार में अन्य तमाम घोटाले भी हुए हैं, जिनकी जांच कराई जानी चाहिए और जो भी लोग दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.