उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: राज बब्बर सहित 11 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण मतदान के लिए सोमवार को कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. आगरा की दोनों लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं फतेहपुर लोकसभा सीट से 50 नामांकन फॉर्म लोगों ने लिए हैं.

राज बब्बर ने भरा नामांकन.

By

Published : Mar 25, 2019, 11:38 PM IST


आगरा: ताजनगरी की दोनों लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ ही अन्य दल बसपा-सपा, रालोद महागठबंधन और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

राज बब्बर ने भरा नामांकन.


आगरा के मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने बताया कि आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से सोमवार को 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी और कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल, बसपा के प्रत्याशी मनोज सोनी, कांग्रेस की प्रत्याशी प्रीता हरित और रिटायर्ड अधिकारी चंद्र प्रकाश ने अपना नामांकन पेश किया.


वहीं फतेहपुर लोकसभा सीट से अब तक 50 नामांकन फॉर्म लोगों ने लिए हैं. जिनमें से 8 प्रत्याशी अभी तक अपना नामांकन फॉर्म दाखिल कर चुके हैं. एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 7 लोगों ने अपना नाम पेश किया.

जिसमें सिने स्टार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, बसपा के राजवीर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हंसनूराम अंबेडकरी, राम बहोरी, सत्येंद्र बघेल और थॉमसन मैसेजी ने अपना नामांकन किया. मंगलवार नामांकन का अंतिम दिन है. इस दिन भी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details