मेरठ: सीएम योगी ने शनिवार को मेरठ में बने 220 केवी उपकेंद्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकापर्ण किया. नवनिर्मित उपकेंद्र परतापुर (जागृति विहार) के शुरू होने से जिले के पांच उपकेंद्रों को अब बिजली आपूर्ति के लिए डबल स्त्रोत मिल गया है. यानी एक तरफ से यदि लाइन में कोई फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो दूसरे उपकेंद्र से आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.
हापुड़ और मटौर पावर ग्रिड से बनाई गई लाइनें
अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड मेरठ राहुल नन्दा के मुताबिक नवनिर्मित 220 केवी उपकेंद्र परतापुर को पोषित करने के लिए 765 केवी उपकेंद्र हापुड़ से 220 केवी के डबल सर्किट (लाइनों) का निर्माण और 400 केवी मटौर (पाॅवर ग्रिड) उपकेंद्र से 220 केवी की सिंगल सर्किट लाइन का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि 220 केवी उपकेंद्र से जनपद मेरठ के पांच 132 केवी पारेषण उपकेंद्रों को विद्युत आपूर्ति के लिए द्वितीय स्रोत प्राप्त हो गया है.