उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ के उपकेंद्र का किया लोकार्पण

यूपी के मेरठ में बने 220 केवी उपकेंद्र का सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकापर्ण किया. इस उपकेंद्र के शुरू होने से जिले के पांच उपकेंद्रों को लाभ मिलेगा.

etv bharat
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ के 220 केवी उपकेंद्र का किया लोकार्पण

By

Published : Jun 6, 2020, 8:02 PM IST

मेरठ: सीएम योगी ने शनिवार को मेरठ में बने 220 केवी उपकेंद्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकापर्ण किया. नवनिर्मित उपकेंद्र परतापुर (जागृति विहार) के शुरू होने से जिले के पांच उपकेंद्रों को अब बिजली आपूर्ति के लिए डबल स्त्रोत मिल गया है. यानी एक तरफ से यदि लाइन में कोई फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो दूसरे उपकेंद्र से आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.

हापुड़ और मटौर पावर ग्रिड से बनाई गई लाइनें
अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड मेरठ राहुल नन्दा के मुताबिक नवनिर्मित 220 केवी उपकेंद्र परतापुर को पोषित करने के लिए 765 केवी उपकेंद्र हापुड़ से 220 केवी के डबल सर्किट (लाइनों) का निर्माण और 400 केवी मटौर (पाॅवर ग्रिड) उपकेंद्र से 220 केवी की सिंगल सर्किट लाइन का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि 220 केवी उपकेंद्र से जनपद मेरठ के पांच 132 केवी पारेषण उपकेंद्रों को विद्युत आपूर्ति के लिए द्वितीय स्रोत प्राप्त हो गया है.

इन केंद्रों को मिला लाभ
अधिशासी अभियंता राहुल नंदा के बताया कि 220 केवी उपकेंद्र के शुरू होने से 132 केवी गंगानगर, 132 केवी मेडिकल कॉलेज, 132 केवी लोहियानगर, 132 केवी नंगली किठौर और 132 केवी मुण्डाली (नंगलापातु) को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि 220 केवी परतापुर (जागृति विहार) के निर्माण से 220 केवी उपकेंद्र मोदीपुरम और 220 केवी शताब्दीनगर उपकेंद्र पर भार कम होगा, इससे जनपद मेरठ को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: भाजपा नेता ने कार को बना दी चलती फिरती दुकान, हाइवे किनारे बेचते हैं सामान

लोकार्पण के दौरान ये रहे मौजूद
सीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 220 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण करने के दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य अभियंता शेखर अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता राहुल नंदा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details