मथुरा: शहर के भूतेश्वर चौराहे के पास जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों और व्यापारियों में नोकझोंक शुरू हो गई. पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को अल्टीमेटम देने के बाद छोड़ा और कहा कि किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा.
मथुरा: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से भिड़े व्यापारी - पुलिस और व्यापारियों में नोकझोंक
शहर में आए दिन जाम की समस्या के चलते आम लोगों का निकलना मुश्किल होता है. इसी क्रम में जिला प्रशासन शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. इस दौरान व्यापारियों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई.
अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और व्यापारी आमने-सामने.
व्यापारियों को पांच दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन उन्होंने अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण नहीं हटाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान का जो व्यापारी विरोध कर रहे हैं वे शांति से अपना सामान हटा लें. विकल्प के रूप में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-मनोज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट