ब्रज बनचरी देवी ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना - pulwama terror attack
शाहजहांपुर में पहुंची वरिष्ठ परिचारिका ब्रज बनचरी देवी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सैनिकों ने अच्छे पराक्रम किए हैं इसलिए उनको सदगति प्राप्त होगी.
शहीद हुए सैनिकों के आत्मिक शांति की अपील.
शाहजहांपुर :जिले में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की वरिष्ठ परिचारिका ब्रज बनचरी देवी पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मौत तो सबकी होनी है, लेकिन सैनिकों ने अच्छे पराक्रम किए हैं इसीलिए उनको सदगति प्राप्त होगी.