बाराबंकी:अब बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है. सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दे रही है. सरकारी अधिकारियों और पेट्रोल पंप मालिकों ने संयुक्त रूप से 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं' का अभियान चलाया है.
प्रशासन को पेट्रोल पंप मालिकों का साथ, 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं' की मुहिम के साथ जुड़े - सड़क सुरक्षा सप्ताह उत्तर प्रदेश
प्रदेश में दोपहिया वाहन चालकों को अब बिना हेलमेट पेट्रोल पंपों से पट्रोल नहीं मिलेगा. प्रदेश सरकार का आदेश है कि अब बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल न दिया जाए. सरकार का यह प्रयास जन सुरक्षा की भावना से जुड़ा हुआ है.
अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं.
प्रदेश सरकार का आदेश है कि अब बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल न दिया जाए. साथ ही चार पहिया वाहन को बिना सीट बेल्ट के डीजल या पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी हुआ है.
- हेलमेट न लगाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मौत हो जाती है.
- चार पहिया वाहन चालक के सीट बेल्ट न लगाने से चालक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है.
- इसी वजह से सरकार राज्य में जनहानि को रोकने के लिए लोगों को यातायात के नियमों से जागरूक कर रही है.
- इसी क्रम में सरकार ने हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं मुहिम चलाई है.
- सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हेलमेट लगाएं और सीट बेल्ट जरूर बांधें.
- सरकार का यह प्रयास जन सुरक्षा की भावना से जुड़ा हुआ है.
सड़क सुरक्षा को अपनी सुरक्षा की भावना से ज्यादा समझने की जरूरत है. बजाय इसके कि प्रशासनिक डर और चालान कटने से समझें.
-एस.वी.शाही, जिला आपूर्ति अधिकारी