सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने कार से जा रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. अज्ञात हमलावरों ने कार पर फायर किए और वहां से भाग निकले. हालांकि इस दौरान कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए. इसके बाद गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. कार सवार युवकों ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर 3 लोगों के विरुद्ध जान से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
सोनभद्र: बाइक सवार बदमाशों ने किया कार सवार युवकों पर हमला - बाइक सवार अज्ञात बदमाश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कार सवार दो युवकों पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. हालांकि इस हादसे में कार सवार युवक बच गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सोमवार को रात तकरीबन 10:30 बजे अनुराग चौबे अपने मित्र अमित पाठक के साथ अपनी कार से घूम रहे थे. जैसे ही रॉबर्ट्सगंज नगर के अकड़हवा पोखरे के समीप पहुंचे, बाइक सवार दो अज्ञात युवक उनकी कार के पास आए और कार पर पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान कार का शीशा टूट गया और नजदीक पहुंच कर अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर फायर किया. गोली कार का शीशा से लगते हुए अंदर चली गईं. हालांकि इस दौरान कार में सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए. वहीं गाड़ी पर फायर करने के बाद दोनों हमलावर भाग निकले. इस दौरान गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे. कार सवार दोनों युवक तत्काल रात में कोतवाली पहुंचकर 3 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कल देर रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पर अनुराग नाम के व्यक्ति ने बताया कि वे अपने मित्र अमित पाठक के साथ कार से जा रहा था. तभी तीन लोगों ने उनकी गाड़ी को पत्थर मारकर रोका, फिर उनके ऊपर फायर कर दिया. इस संबंध में उनकी दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ लिख लिया गया है. इसमें जो तीन अभियुक्त नामजद हुए हैं. उसमें अजय पांडेय, वेदांत पांडेय और आशीष पांडेय हैं. इन तीनों की तलाशी की जा रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.