लखनऊ: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कल 6 फरवरी को कानपुर देहात में बीजेपी की एक चुनावी बैठक में शामिल होंगे और रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे. कानपुर देहात में कई जिलों की सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.
कानपुर देहात में बैठक लोकसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस बैठक में आसपास के जिले जिनमें मुख्य रूप से कानपुर अकबरपुर फर्रुखाबाद कन्नौज व इटावा लोकसभा क्षेत्र के सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी व जिला प्रभारी शामिल होकर चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और फिर आगामी रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे.